कांग्रेस अध्यक्ष ने बादल फटने से हुई तबाही में हताहत हुए लोगों के प्रति की संवेदनायें प्रकट
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिहं ने जनपद उत्तरकाशी के मोरी ,आराकोट और डंगोली माकुनी में बादल फटने से हुई तबाही में हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदनायें प्रकट करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के साथ उन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि तबाही से मोरी, आराकोट, डंगोली माकुनी के आलावा विकासखण्ड चकराता के त्यूनी को भी काफी नुकसान हुआ है जिससे वहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है लेकिन अभी तक न तो प्रशासन और न ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा त्वरित राहत के उचित प्रबंध नही किये जा रहे हंै, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोेषित है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में लगभग सैकड़ों सड़कें बन्द पड़ी हैं जिससे आवागमन में जनता को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोई न कोई अप्रिय घटनाओं की खबर मिल रही है। आपदा प्रभावितों की उचित व्यवस्था नही की गई तो कांगे्रस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में भी कई स्थानों पर खतरे के हालात बने हुए हैं, जिसकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नही है। आपदा से भारी मात्रा में तबाही हुई है, परन्तु राज्य सरकार द्वारा उनके रख रखाव की उचित व्यवस्था नही की गई है। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों एवं पीड़ित परिवारों की सुध नही ली गई तो कांगे्रस पार्टी को सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार को चेताना पडे़गा।