देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्रेमनगर पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि खाराखेत बिधौली के पास एक शख्स काफी समय से अवैध कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित तस्कर ने अपना नाम लोकेश कुमार (41) निवासी फूलनगर इस्लामाबाद नगीना बढ़ापुर बिजनौर (हाल बिधौली निकट मैगी प्वाइंट प्रेमनगर) बताया।
अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया सीज
अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को प्रेमनगर पुलिस ने सीज कर दिया है। चालकों के खिलाफ आवश्यक कानून कार्यवाही की जा रही है। प्रेमनगर पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जो नदी में अवैध खनन कर रही थी को पकड़ा गया। ट्रालियों में अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी। दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने लाकर एमवी एक्ट एवं अवैध खनन में दाखिल किया गया है। ट्रैक्टर ट्रालियों के चालक जमशेद निवासी ग्राम कण्डोली प्रेमनगर और पवन कुमार निवासी केहरी गांव प्रेमनगर हैं। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, हैड कांस्टेबल प्रोन्नत नौशाद अंसारी, प्रदीप और रवि शामिल थे।