देहरादून। कैण्ट पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए 225 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान डाकरा बाजार से एमएच जाने वाली सडक पर स्कूटी सवार दो लोगों को रोका गया। चेकिंग करने पर उनके पास से कुल 225 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम संजीव राणा निवासी ज्ञानी जैल सिंह नगर रोपड रूपनगर पंजाब और गौरव रावत निवासी मंदिर मार्ग वनस्थली बल्लूपुर बताए। संजीव के पास से कुल 110 ग्राम और गौरव से कुल 115 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह बड़ी मात्रा में चरस मंगवाकर दून के छात्र-छात्राओं को महंगे दामो में बेचते है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मसूरी अरविन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक नदीम अतहर, प्रभारी चौकी सर्किट हाउस उपनिरीक्षक धनराज बिष्ट, कांस्टेबल पोपिन कुमार और कांस्टेबल अरूण कुमार शामिल थे।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
मसूरी। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान लंढौर क्षेत्र से एक नेपाली मजदूर के पास से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों पुलिस चौकसी बरत रही है। लंढौर बाजार पार्किग के समीप एक नेपाली मजदूर हरि बहादुर 55 वर्ष पुत्र जय बहादुर निवासी ग्राम गैला पोस्ट ऑफिस मनमा थाना पदम घाट आंचल करवाली जिला कालीकोट नेपाल हाल निवास लंढौर पार्किग से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकसी बरत रही है, जिसके तहत यह नेपाली लंढौर क्षेत्र में तीन पेटी शराब के साथ पकड़ा गया।