देहरादून। पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सो में नये साल की संध्या पर होने वाले जश्न और कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से शहर को चार जोन और ग्यारह सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी और सेक्टर प्रभारी थाना प्रभारी होंगे।
पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 31 दिसम्बर पर होटल, रेस्टोरेंटों और अन्य कार्यक्रम स्थल समेत शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी बांट दी गई है। सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में 11 सेक्टरों में 47 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये है। जिनमें इन क्षेत्रों में गुजरने वाले वाहनों और संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सतर्कता बरतते हुए स्वयं गश्त करते रहेंगे ताकि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घट सके। इसके साथ ही नौ प्वाइंटो पर प्रेमनगर, नालापानी चौक, जाखन, कोल्हूखेत, रिस्पना पुल, घण्टाघर, दिलाराम चौक, बल्लीवाला, लालपुल पर थाना से पुलिस बल, पीएसी, सीपीयू यूनिट एल्कोमीटर के साथ चेकिंग करेगी। अग्निशमन अधिकारी नगर क्षेत्र में छह प्वाइंटों पर फायर टेण्डर के साथ अग्निशमन उपकरणों के साथ तैनात रहेगे। नगर क्षेत्र में दो क्यू़आरटी टीम गश्त करेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी।