देहरादून। भारतीय सेना की आईबीईएक्स ब्रिगेड के तत्वावधान में रविवार को जिला उत्तरकाशी के रामलीला मैदान पर भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया है। रैली में उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियां भाग लेंगी। रैली के आयोजन का उद्देश्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना है। भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान सूचना से जुड़े विविध स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें गढ़वाल राइफल्स अभिलेख पेंशन प्रकोष्ठ, जॉब प्लेसमेंट सेल, बैंक काउंटर, सेना के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े पोर्टल, ईसीएचएस पेंशन अदालत, एलआईसी, जिला सैनिक बोर्ड, कृषि सेल, फिशरी सेल, एनिमल हसबैंडरी सेल तथा आधार एवं पैन कार्ड पंजीकरण से जुड़े सेल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। रैली में उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की सुविधा के लिए तीन बसें चलाई जाएगी। यह बसें उत्तरकाशी बस स्टैंड एवं चिन्यालीसौड से उपलब्ध होंगी। इस दौरान डिफेंस इंडियन आर्मी वेटेंस पोर्टल पंजीकरण के लिए भी उनकी सहायता की जाएगी