देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान द्वारा बांस की खेती व उपयोगिता पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। प्रशिक्षण में पिथौरागढ़, चमोली व देहरादून जनपद के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विस्तार प्रभाग प्रमुख डा. एके पांडेय ने कहा कि प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांस के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इससे बांस का उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ वैज्ञानिक रामबीर सिंह, डा. चरण सिंह, डा. देवेन्द्र कुमार, विजय कुमार, पीके गुप्ता व अजय गुलाटी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।