प्रतियोगिता के सफल आयोजन को कमेटी का गठन

रूद्रपुर। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं का खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ाने व सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड खेल महाकुंभ का आयोजन गतिमान है। इसीक्रम में विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन एवं पुरस्कार वितरण हेतु 10 व 11 फरवरी को 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण 14 व 15 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया है तथा सदस्य के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, मूख्य शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सम्बन्धित विकासखण्ड/तहसील के उप जिलाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रत्येक विकासखण्ड हेतु जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा नामित उपक्रीड़ा अधिकारी/सहायक प्रशिक्षक/ कोच, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला युवा कल्याण एवं प्रा0रक्षक दल अधिकारी को सदस्य सहसंयोजक तथा मुख्य विकास अधिकारी को सचिव/संयोजक नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कमेटी के नामित सभी सदस्यों को 19 जनवरी को पूर्वान्ह 11 से खेल मंत्री द्वारा आयोजित वीडियो काॅन्फ्र्रेंस हेतु कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *