प्रदेशभर में 15 से 2 अक्टूबर तक ’स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम

देहरादून। 15 सितंबर से दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक प्रदेशभर में ’स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने इस कार्यक्रम की टाइम लाइन यानी हर दिन के हिसाब से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत ब्योरा जिलाधिकारियों को भेज दिया है और कार्यक्रम को शीर्ष प्राथमिकता देने को कहा है।
विगत 11 सितंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र सरकार के कैबिनेट ने इस बाबत विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे। जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र के मुताबिक 15 सितंबर को हर जिले में उसके प्रभारी मंत्री कार्यक्रम सभी सार्वजनिक स्थानों व दफ्तरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 17 सितंबर को सेवा दिवस मनाया जाएगा व 10 से 12 बजे सफाई के लिए श्रमदान कर दूरदर्शन पर टॉयलेट एक प्रेमकथा फिल्म का प्रसारण होगा। 24 सितंबर को समग्र स्वच्छता के तहत शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान होगा। इसी दिन ऋषिकेश में गंगा आर्ट मैराथन होगी। हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा में घाटों की सफाई को अभियान चलाया जाएगा। 25 सितंबर को अस्पताल, पार्क, बस स्टैंड आदि में स्वच्छता अभियान तो एक अक्टूबर को विशिष्ट स्थान चुनकर वहां विशेष वृहद सफाई अभियान चलेगा और दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरण होगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूलों, मदरसों आदि में मॉडल मेकिंग, पेंटिंग व निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिताएं होंगी। प्रार्थना सभाओ में स्वच्छता की शपथ ली जाएगी और जागरूकता रैलियां की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *