देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। आईसीसीडब्लू नई दिल्ली के तत्वावधान में सात दिवसीय 37वां राष्ट्रीय ‘‘मिलकर रहना सीखो’ शिविर इस वर्ष तिरुवनंतपुरम केरल में आयोजित हो रहा है। इस शिविर में उत्तराखंड के भी छह बच्चे भाग ले रहे हैं। उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ के तीन-तीन बच्चे उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि उत्तरकाशी से शिक्षिका गीतांजलि जोशी के नेतृत्व में जाह्नवी, किरन व दिव्यानी एवं बागेश्वर से कमलेश सिंह, प्रवीण जोशी तथा मुकेश सिंह डा. हरीश सिंह के संरक्षण में वहां रहेंगे। परिषद के संयुक्त सचिव कमलेश्वर भट्ट ने बताया है कि 28 मई से तीन जून तक चलने वाले इस शिविर के माध्यम से देश के जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त बच्चे पारिवारिक जीवन शैली से अलग रहकर आपसी भाईचारे के साथ स्थानीय बोली-भाषा व रीति-रिवाज का आदान-प्रदान कर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का संदेश भी देंगे। बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओं में लोकगीत-लोकनृत्य, पारंपरिक तरीके के खेलकूद की जानकारियां, लेखन व कलात्मक अभिरुचि की पहचान करने का प्लेटफार्म भी मिलेगा।