प्रदेश में जून से सितम्बर तक हुई आपदा से संबंधित 1124 घटनायें

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। आपदा से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में आयोजित जनपदवार समीक्षा बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 15 जून से 14 सितम्बर 2019 तक आपदा से संबंधित 1124 घटनायें हुई हैं, जिसमें 70 लोगों की मृत्यु, 73 घायल तथा 4 लोग लापता हुए हैं। 235 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त तथा इतने ही आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। 92 बड़े तथा 356 छोटे पशुओं की हानि तथा 21 गोशालाओं को नुकसान हुआ है, जबकि आपदा से 205 पेयजल योजनाओं तथा 29 विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। विदित हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में राज्य में घटित प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं से हुए नुकसान आदि के आंकलन, क्षतिपूर्ति, योजनाओं की मरम्मत में हुए वास्तविक व्यय का विवरण 30 सितम्बर तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *