देहरादून। नौ नवंबर से प्रदेश में खेल महाकुंभ का आगाज होगा। खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही खेलमहाकुंभ का प्रतीक चिह्न (लोगो) का निर्धारण कर दिया गया है। युवा कल्याण निदेशालय में निदेशक प्रशांत आर्या की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में खेल महाकुंभ की आयोजन तिथि, विभिन्न आयुवर्ग व खेल विधाओं को अंतिम रूप दिया गया। नौ नवम्बर को सभी जनपदों में क्रांस कंट्री रेस होगी। नौ से 11 नवंबर के मध्य न्याय पंचायत (संकुल स्तर)-नगर पंचायत नगर निगमों में 10, 14 व 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए कबड्डडी, खो-खो, एथलेटिक्स, बालीबॉल, बैडमिंटन व फुटबाल प्रतियोगिताएं होंगी। 24 से 30 नवंबर को जनपद स्तर पर ताइक्वांडो, जूडो, बॉक्सिंग व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। तीन से 13 दिसम्बर के बीच राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें युवाओं, वेटरन तथा दिव्यांग (महिला व पुरु ष) की प्रतियोगिताएं होगी। इसके तहत अंडर-10, 14, 17 व 19 बालक-बालिकाओं के कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वालीबॉल, बैडमिंटन, फुटबाल, ताइक्वांडो, जूडो, बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं होगी, जबकि ओपन 19 से 35 आयुवर्ग हेतु कबड्डी, एथलेटिक्स एवं बालीबॉल, वेटरन 35 से 55 आयुवर्गके लिए कबड्डी, एथलेटिक्स, बालीबॉल तथा दिव्यांगों के लिए एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होगी। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के टैलेंट सर्च हेतु न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर अलग-अलग समितियों के गठन को अंतिम रूप दिया गया। न्याय पंचायत स्तर पर खंड शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में समति गठित की जाएगी। विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी तथा राज्य स्तर पर निदेशक युवा कल्याण की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।