प्रदेश सरकार खडी है श्रमिकों के साथ : हरक सिंह

रूद्रपुर/देहरादून। उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित आरपीएल योजना के तहत आयोजित प्रमाण पत्र एवं सामाग्री वितरण समारोह का निकट पुरानी तहसील के समीप कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर प्रदेश के श्रम व वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्र श्रमिकों को आरपीएल योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियो को प्रमाण पत्र और स्टापेंड के चेक दिये। श्रम व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा प्रदेश सरकार श्रमिकों के साथ खडी है। श्रमिकों के हितो को ध्यान में रखकर सकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। उन्होने कहा सभी श्रमिक अपना रजिस्टेªशन श्रम विभाग में अवश्य कराये। उन्होने कहा पहले केवल 1.40 लाख श्रमिको का रजिस्टेªशन था इस वर्ष यह बढकर 2.50 लाख हो गया है। उन्होने कहा निर्माण श्रमिकों के रजिस्टेªशन हेतु 5 लाख का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी रजिस्टेªशन श्रमिको को सरकार द्वारा चलायी जा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होने कहा श्रमिकांे व उनके परिवारो के लिये 40 लाख लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रम विभाग ने ली है। सभी का प्रधानमंत्री आयुषमान योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है।
श्रम व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा श्रमिको के ईलाज में यदि पांच लाख रूपये से अधिक का खर्च आयेगा उसे भी श्रम विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होने कहा श्रमिको के बच्चों हेतु छात्रवृृत्ति,पुत्री की शादी हेतु एक लाख की अर्थिक सहायता,मजदूर की मृृत्यु होने पर 03 लाख 10 हजार का बीमा व पेंशन के रूप में अटल पोषण भत्ता दिया जाता है। उन्होने कहा श्रमिकों की महिलाओं को रोजगार स्थापित करने हेतु दो माह की सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण साथ में 02 हजार 500 रूपये मानदेय दिया जाता है। उन्होने कहा हर रजिस्ट्रड श्रमिक को साईकिल,सोलर लालटेन,टूल कीट व सिलाई मशीन दी जायेगी। उन्होने कहा श्रमिकों को खुद की भूमि में मकान बनाने हेतु एक लाख रूपये का अनुदान व शौचालय बनाने हेतु 12 हजार का अनुदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर 250 श्रमिकों को सोलर लालटेन,300 श्रमिकों को सिलाई मशीन व 25 श्रमिकों को स्टापेंड के 2380रू0 प्रति श्रमिक चेक उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा हमे श्रमिको की पीडा समझनी चाहिये। उन्होने कहा सरकार श्रमिको की चिंता कर रही है उनके लिये अनेक योजनाये चलायी जा रही है। उन्होने श्रमिको का आहवान करते हुये कहा सभी श्रमिक श्रम विभाग में अपना रजिस्टेªशन अवश्य कराये।
कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव श्रीमती दमयंती रावत द्वारा श्रमिकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृृत जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह,जामील अंसारी,सहायक श्रमायुक्त उमेश सिंह चैहान,सरदार प्रीतम सिंह मक्कड,विवेक सक्सेना,सालिनी बोहरा,हरीश चैधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *