नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को रूस की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां उनकी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिन¨पग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद रूस के सर्वोच्च नेता के साथ इस तरह की बैठक को कूटनीतिक हलकों में बड़ी दिलचस्पी के साथ देखा जा रहा है। दोनों देशों के नेताओं के बीच होने जा रही इस बैठक को संबंधों को दीर्घकालिक रूप से मजबूत करने और विशेष रूप से सामरिक भागीदारी को व्यापक बनाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। बैठक के दौरान दोनों नेता अपनी राष्ट्रीय विकास संबंधी प्राथमिकताओं और परस्पर सहयोग पर बातचीत करेंगे। यह अनौपचारिक शिखर बैठक दोनों देशों के बीच नियमित उच्च शिखर बैठकों में अगली कड़ी मानी जा रही है।