देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रशासन की ओर से भीड़-भाड़ को कम करने के लिए आड इवन का फार्मूला दून के प्रमुख बाजारों में लागू करने की तैयारियों के बीच व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया हैं। दून के प्रमुख बाजारों में भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रशासन की ओर से आड इवन फार्मूले के तहत रविवार को अचानक हनुमान चौक, दर्शनी गेट, पल्टन बाजार, मोती बाजार में की गयी नंबरिंग की कार्यवाही को देख व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए इस तरह की कार्यवाही का विरोध किया। मौके पर पहुँचे दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने SDM ओर CO City से कहा कि अनलोक के दौरान इस तरीके की कार्यवाही करना ठीक नहीं है। इसी क्रम में जिलाधिकारी से दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिय, संरक्षक अनिल गोयल ने दूरभाष के द्वारा व कार्यकीरी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ मिलकर वार्ता की। जिलाधिकारी ने यह आश्वस्त किया कि यदि आने वाले दो तीन दिनों में जाम व भीड भाड बाजार में नहीं लगी तो बाजार यथावत ही रहेंगे अन्यथा इस विषय में प्रशासन कठोर कदम उठाने के लिए मजबुर हो जाएगा।