प्राथमिक शिक्षक संघ ने की विभिन्न मुद्दों पर र्चचा

देहरादून। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर र्चचा की गई। शिक्षकों ने जहां प्राथमिक सहायक अध्यापक से प्राथमिक प्रधानाध्यापक की सूची जारी न होने पर रोष जताया, वही सर्व शिक्षा के विद्यालयों में अवशेष वेतन भुगतान न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की।

सोसायटी भवन चंदरनगर में आयोजित संघ की बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि दिसंबर 2005 के बाद प्राथमिक अध्यापक व सहायक अध्यापक जो चयन वेतनमान ले रहे हैं, उनसे रिकवरी करने की कोशिश की जा रही है। शिक्षक संगठन इस आदेश का घोर विरोध करता है। संघ नेताओं ने कहा की जरूरत पड़ी तो इस संबंध में न्यायालय की शरण लेने से भी गुरेज नहीं होगा। शिक्षकों ने कहा कि पहले ही प्रोन्नति में विलंब होने से शिक्षकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बैठक में विकास खंड कालसी के उप शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के उत्पीड़न करने पर गी र्चचा हुई। सर्व सम्मति से इस उत्पीड़न का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के प्रांतीय चुनाव समय पर न कराए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। प्रांतीय नेतृत्व से मांग की गई चुनाव जल्द से जल्द संपन्न कराए जाएं, ताकि नई कार्यकारिणी अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर सके। बैठक में सुभाष कुकरेती, उमेश भारद्वाज, प्रकाश डबराल, चंद्र प्रकाश पाल, राजेंद्र गुसाईं, विनोद लखेड़ा, मृदुल कुमार, शैलेंद्र नेगी, मनीष कांबोज, नीलिमा नेगी, नीलम बिष्ट, दिवाकर सजवाण, वीरेंद्र सिंह कृषाली, राकेश राणा प्रमोद सिंह रावत, शशि दिवाकर, प्रभाकर देवरानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *