देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अपने स्कूल की नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोपित कार्यवाहक प्रधानाचार्य को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। उधर पुलिस ने आज पीड़ित छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए हैं। बतातें चलें कि मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। घटना उस समय सामने आई जब पीड़ित छात्रा के परिजन सच्चाई जानने के बाद आरोपित कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेन्द्र बिष्ट की पिटाई करने स्कूल पहुंचे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित नरेन्द्र बिष्ट के खिलाफ छात्रा की लज्जा भंग और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज कोर्ट में पेश कर उसे जेल भिजवा दिया गया है। पीड़िता छात्रा के भी मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए गए हैं।
स्मैक समेत नशा तस्कर गिरफ्तार
नेहरूकॉलोनी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित तस्कर के पास से 5.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में आरोपित पहले भी जेल जा चुका है। एक अन्य मामले में नेहरूकालोनी पुलिस ने चेक बाऊंस के एक वारन्टी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान बीती देर रात एक युवक ने पुलिस से छिपकर भागने का प्रयास किया तो उसे दबोच लिया गया। उसके पास से 5.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हसनैन उर्फ राजा निवासी भगत सिंह कॉलोनी बताया। आरोपित को तस्करी और आर्म्स एक्ट में पहले भी नेहरू कॉलोनी और रायपुर से जेल भेजा जा चुका है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भिजवा दिया गया है।