देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा महिला सदस्यों की पहल पर एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर “21वीं सदी में महिलाओं की दशा एवं दिशा” विषय पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसके अलावा अपने -अपने क्षेत्रों में समाज के लिए दिए गए अपने योगदान के लिए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य एवं विशिष्ट अतिथि SSP देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती होंगी। अनेक जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी कार्यक्रम 11 बजे से 2 बजे तक उत्तराचंल प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गयी है।