देहरादून। प्रदेश में प्रवक्ताओं की कमी कुछ हद तक कम हो सकती है। शिक्षा विभाग ने 400 से अधिक एलटी शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए काउंसलिंग पूरी कर रखी है और अब संघ उनके प्रोन्नति आदेश जारी करने के लिए दमखम लगाये हुए है। राजकीय शिक्षक संघ ने काउंसलिंग हो चुके शिक्षकों को तत्काल प्रोन्नति देकर प्रवक्ता बनाने के लिए काफी दबाव बनाया हुआ है। संभव है सोमवार को आदेश जारी हो जाएं। ऐसा न होने पर संघ मंगलवार से निदेशालय पर धरना देगा। प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने बताया कि विभिन्न विषयों के इन सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति काउंसलिंग पूरी हो गयी है। विभाग में प्रवक्ताओं की पहले से कमी चल रही है, लोक सेवा आयोग तत्काल प्रवक्ताओं का चयन करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए प्रोन्नति में विलंब से छात्र-छात्राओं का नुकसान हो रहा है। प्रोन्नति के लिए हो चुकी इस काउंसलिंग के बाद चार सौ से अधिक एलटी शिक्षकों का प्रवक्ता बनना तय है। जबकि अभी गणित, विज्ञान व भूगोल के शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हुई है। इन विषयों की काउंसलिंग भी हो जाए तो विभाग को छह सौ से अधिक प्रवक्ता तत्काल मिल जाएंगे।