फरवरी में होने वाली मासिक परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय

देहरादून । अशासकीय प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में मासिक परीक्षा व उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य विद्यालयों में कराने का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मासिक परीक्षा से शैक्षणिक कायरे में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। बैठक में सर्व सम्मति से फरवरी में होने वाली मासिक परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

रविवार को गांधी इंटर कालेज में आयोजित बैठक में कक्षा तीन से 12 तक मासिक परीक्षाओं व मूल्यांकन पर र्चचा की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक माह मासिक परीक्षा कराने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे विद्यालयों में कराना शिक्षकों के प्रति अविास है। उन्होंने कहा कि तीन माह बाद यूनिट टेस्ट की व्यवस्था पूर्व से ही क्रियान्वित है। साथ ही इस माह प्री-बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इसके अलावा प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी भी होनी है। ऐसे में मासिक परीक्षा कराने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए 29 व 30 जनवरी को होने वाली मासिक परीक्षाओं को कराया जाएगा, लेकिन फरवरी में मासिक परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी दूसरे विद्यालयों में नहीं कराया जाएगा। बैठक में सरकार से सत्र शुरू होने से पहले ही शिक्षक संगठनों को विास को लेकर शैक्षिक कलैण्डर जारी करने की मांग की गई। साथ शैक्षिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दिवसों को मनाने का भी विरोध किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र सुयाल ने की। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री अवधेश कौशिक, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सुभाष चौहान, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष घिल्डियाल, संजय बिजल्वाण, अनिल नौटियाल, सत्यपाल सिंह नेगी, ईवी कुमार, मनमोहन सिंह रौतेला, लक्ष्मीकांत, प्रदीप डबराल आदि ने विचार व्यक्त किये। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *