देहरादून। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद एवं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणो द्वारा आयोजित किये जाने वाले फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स के लिए आवेदन की तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस. चौहान ने बताया कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणो के सहयोग से देहरादून में पहली बार पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई तक रखी गई थी। अब तक राज्य एवं अन्य राज्यों से लगभग 90 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इस कोर्स में स्थानीय युवा अधिक प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए आवेदन तिथि को 30 मई तक बढ़ाया गया है। कोर्स में फिल्म निर्माण से संबंधित जानकारी भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान पुणो के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।