देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद में नामित गैर सरकारी उपाध्यक्षों एवं सदस्यों को शासन ने पदमुक्त किये जाने का निर्णय लिया है।
सचिव सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद में नामित गैर सरकारी उपाध्यक्षों एवं सदस्यों को शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। इससे सम्बंधित शासनादेश भी निर्गत किया जा चुका है।