देहरादून। इंडियन पब्लिक स्कूल और देहरादून फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित अन्डर 19 बालक एसपी सिंह मेमोरियल फुटबाल सॉकर चैंपियनशिप 26 अगस्त से एक सितम्बर तक इंडियन पब्लिक स्कूल फुटबाल ग्राउन्ड राजा वाला में आयोजित किया जा रहा है। चीफ रेफरी वीएस रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें 1 जनवरी 1999 से अधिक आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकते हैं।