हल्द्वानी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जीवन के लिए पानी अनमोल है किसी दशा में पानी की बर्बादी नही होनी चाहिए बर्बाद हो रहे पानी का उपयोग किया जाना चाहिए। इसी तथ्य को ध्यान मे रखते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने महानगर की पेयजल समीक्षा को मद्देनजर विगत फरवरी में शीतलाहाट गधेरे का जल संस्थान के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और पाया कि उचित पेयजल लाइन ना होने के कारण गधेरे का अधिकांश पानी बरसात के दौरान ओवरप्लो होकर गौला मे समा जाता है। उन्होेने सोचा कि बर्बाद हो रहे इस पानी की यदि टेपिंग कर दी जाए और किसी तरह यह पानी शीतलाहाट फिल्टर प्लांट तक पहुचा दिया जाए तो बर्बाद होने वाला यह पानी शहर के लोगों के काम आ सकता है। इस पर तुरन्त जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के अधिकारियों से गधेरे से लेकर प्लांट तक नई पाइप लाइन बिछाने के आदेश दिये और उन्होने खनन न्यास निधि से 20 लाख की धनराशि मौके पर ही स्वीकृत कर दी। जिसका परिणाम यह हुआ कि जल संस्थान द्वारा सम्बन्घित क्षेत्र मे पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे यह होगा कि बरसात के मौसम मेे शीतलाहाट गधेरे के पानी की बर्बादी नही होगी और पानी प्लांट तक पहुच जायेगा जो कि फिल्टर होने के बाद जलसंस्थान द्वारा शहर के लोगों को फिल्टर करने के उपरान्त उपलब्ध कराया जायेगा।