देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो हॉस्पिटल और डॉक्टर इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा। सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि इस योजना में फर्जीवाड़े में अब तक जो हॉस्पिटल-डॉक्टर सामने आए हैं, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे हॉस्पिटलों को योजना से बाहर किया जाएगा। हाल में हॉस्पिटलों के खिलाफ हुई कार्रवाई भी सरकार की तरफ से सख्ती का एक संकेत है। चारधाम ऑल वेदर रोड पर सीएम ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए यह मार्ग बिल्कुल सुरक्षित है। यात्रियों की सुविधा के लिए दोपहर के वक्त ऑलवेदर रोड का निर्माण रोका गया है। जंगलों में बेकाबू होती आग को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसी सहभागिता से ही जंगलों की आग को कम किया जा सकता है। वन विभाग के अफसरों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं।