बहुद्देशीय शिविर का आयोजन 26 को बाजपुर में

ऊधम सिंह नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि 26 फरवरी को बाजपुर में श्रीराम भवन धर्मशाला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री योजना एवं दिव्यांगजनों हेतु एडिप योजना के अन्तर्गत ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, सुनने की मशीन, आर्टिफीशियल लिम्ब, कैलीपर आदि जीवन सहायक यन्त्र एवं कृत्रिम अंग आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु चयन किया जायेगा तथा कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु माप ली जायेगा। शिविर में प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा वस्था/किसान/विधवा, विकलांग/परित्यक्ता/बौना पेंशन आदि योजनाओं के फार्म भरवाकर मौके पर ही स्वीकृत किये जायेंगे। दिव्यांगों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा हेतु पास भी जारी किये जायेंगे। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किये जायेंगे, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व लाभ योजना आदि के साथ मोतियाबिन्द व आॅख सम्बन्धी बीमारियों का परीक्षण आदि कार्य किये जायेंगे। राजस्व विभाग द्वारा भूमि अधिकार के खातों का निस्तारण, खसरा खतौनियों की नकल,  विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के फार्म भरवाये जायेंगे। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड नवीनीकरण, इन्दिरा आवास, दीन दयाल उपाध्याय योजना के फार्म भरवाये जायेंगें। विद्युत विभाग द्वारा त्रुटीपूर्ण बिलों को सही किया जायेगा व विद्युत बिलों को जमा किया जायेगा। बैंको द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि का क्रिन्यावयन किया जायेगा तथा कृषि, उद्यान, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभांवित किया जायेगा तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *