बाजार की आवश्यकता के अनुरूप ढाले खादी वस्त्रों को: सक्सेना

देहरादून। ओ.एन.जी.सी.लि. की सीएसआर योजनान्तर्गत ओ.एन.जी.सी.लि., सामुदायिक केन्द्र, कौलागढ रोड, में विनय कुमार सक्सेना , अध्यक्ष, खादी और गामोद्योग आयोग (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा, ओ.एन.जी.सी.लि. के वरिश्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खादी और ग्रामोद्योग आयोग से प्रमाणित पांच खादी संस्थाओं की 10-10 (कुल 50) कत्तिनों को रोजगार प्रदान करने व स्वावलम्बी बनाने हेतु सूती कताई कार्य के लिए प्रत्येक को आठ स्पेण्डल न्यू मॉडल चरखा प्रदान किया गया।
आठ स्पेण्डल न्यू मॉडल चरखा द्वारा कताई करने पर कत्तिनों द्वारा परम्परागत चरखे के सापेक्ष उत्पादन लगभग 8 गुना बढ जायेगा तथा धागे की गुणवत्ता में भी सुधार के साथ-साथ उनकी आय में भी बढोतरी होगी। ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक-प्रमुख कर्मचारी सम्बन्ध आलोक मिश्र एवं श्रीमती प्रीता पन्त व्यास, कार्यकारी निदेशक-प्रधान निगमित प्रषासन द्वारा कत्तिनों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना द्वारा उपस्थित खादी कताई कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं को उच्च कोटी के गुणवत्ता पूर्ण वस्त्रों के उत्पादन हेतु पूरी लगन एवं निश्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया तथा समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाने के आयोग के प्रयास में ओ.एन.जी.सी.लि. की सी.एस.आर. योजना के माध्यम से इस बडी सहभागिता की प्रषंसा की गयी तथा भविश्य में ओ.एन.जी.सी.लि. एवं आयोग के माध्यम से निर्बल वर्ग को अपनी आजीविका हेतु पूरा समर्थन एवं सहयोग देने की ऐसी गतिविधियों को निरन्तर चलाने की आवष्यकता पर विषेश जोर दिया गया।


श्री सक्सेना ने खादी वस्त्रों में नये डिजाईन, पैर्टन, रंग तथा नए फैशन के अनुरुप परिवर्तन करने तथा उनको बाजार की आवष्यकता के अनुरुप ढालने पर बल दिया। उन्होंने प्रदेश के खादी उत्पादों की एक विषेश यु.एस.पी. बनाने की बात कही तथा समय के अनुरुप खादी उत्पादन के सभी स्तर पर उन्नयन की आवष्कता बताई। इसके अलावा उन्होंने खादी उत्पादों के पर्यावरण अनुकूल होने तथा ऐसी अन्य ऐसी विषिश्टताओं को विपणन स्टेªटजी में समावेष करने की बात भी कही। समारोह के प्रारम्भ में आयोग के अध्यक्ष एवं ओ.एन.जी.सी.लि. के वरिश्ठ अधिकारियों द्वारा खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादो का अवलोकन करने के पष्चात महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पष्चात खादी और ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सत्यपाल सिंह द्वारा आयोग के अध्यक्ष का पुश्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया। उप निदेशक-प्रभारी यशपाल सिंह द्वारा ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक-प्रमुख कर्मचारी सम्बन्ध आलोक मिश्र एवं श्रीमती प्रीता पन्त व्यास, कार्यकारी निदेषक-प्रधान निगमित प्रषासन का पुश्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।
समारोह में डॉ नितिन चावला, चिकित्साधिकारी, ओ.एन.जी.सी.लि. द्वारा स्वच्छता मिशन पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक-प्रमुख कर्मचारी सम्बन्ध आलोक मिश्र द्वारा समारोह को सम्बोधित किया गया एवं आयोग के साथ इस सहभागिता को ओर व्यापक बनाने की आवष्यकता बताई। इसके अतिरिक्त समारोह में ओ.एन.जी.सी.लि. के वरिश्ठ अधिकारी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, खादी संस्थाओं के फैडरेषन के पदाधिकारी, राज्य कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया। राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून के उप निदेशक- प्रभारी यशपाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभा का संचालन एस. आर डोभाल, सहायक निदेशक. द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *