बाबा रामदेव ने कहा- हमेशा देवी देवताओं का अपमान क्यों?

नई दिल्ली। एमेजन पर बिकने वाले हिंदू देवी.देवताओं की फोटो वाले टॉयलेट सीट पर विवाद शुरू हो गया है। इस मामलें में अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि हमेशा देवी देवताओं का ही अपमान क्यों?
ई. कॉमर्स जाएंट एमेजन का भारतीय यूजर्स द्वारा विरोध किया जा रहा है। विरोध की वजह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हिंदू. देवी. देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट के कवर दिखाया जाना है। यूजर्स द्वारा किये जा रहे विरोध के बीच अब योग गुरू बाबा रामदेव ने भी हमला कर दिया है। बाबा रामदेव ने एमेजन विवाद पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ” क्या #Amazon इस्लाम और ईसाइयत के पवित्र चित्रों को इस रूप में प्रस्तुत करने उनका अपमान करने का दुस्साहस कर सकता है? इसके आगे बाबा रामदेव ने लिखा, हमेशा भारत के ही पूर्वज देवी देवताओं का अपमान क्यों?

बता दें कि इस ट्वीट के बाद कई यूजर और भड़क गए जहां एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया ” अपने इस कुकृत्य के लिए माफी मांगो नहीं तो हम सभी राष्ट्रवादी सबक सिखाएंगे। एमेजन को सबक सीखाने के लिए ऑर्डर करे कैश न करे और डिलीवरी आने पर लेने से मना कर दें।” बता दें कि इससे पहले कनाडा में डोरमैट पर भारतीय झंडा छापने को लेकर भी अमेजन विवादों में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *