रूद्रपुर। बाबा साहेब डाॅ.भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान, जनपद स्तरीय कार्यक्रम/संगोष्टी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल तथा मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान तथा आधुनिक राष्ट्र निर्माता, पीड़ित मानवता के मसीहा, सामाजिक न्याय के प्रतीक थें। जिनके जन्म दिवस पर सरकार द्वारा पूरे भारत में ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ शुरू किये जाने के साथ ही 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब व देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की अपेक्षा थी कि हमारे ग्राम स्वराज हों, सामाजिक न्याय हो, सभी आपसी सौहार्द व प्रेमपूर्ण तरीके से रहें और देश का चहुमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि शहीदों एवं सेनानियों के सपनों को पूरा करने हेतु सभी को मिलजुकर पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में संचालित होने वाले कार्यक्रमों से जनता को शतप्रतिशत लाभांवित करने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल तथा मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब सामाजिक परिवर्तन के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब शोषित एवं कमजोर वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने व त्वरित गति से सामाजिक परिवर्तन हेतु विभिन्न क्षेत्रों में अधिकार देने के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों एवं संकल्पनाओं को पूरा करना होगा तथा देश को उन्नत राष्ट्र बनाने हेतु सभी को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता द्वारा सभी देशों का अध्ययन के बाद ही देश का सशक्त एवं वृहद्द संविधान का निर्माण किया गया, जोकि सम्पूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बाॅधे रखने का कार्य करता है।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु 15 लाभार्थियों को 750000 रूपये, विधवा महिलाओं की पुत्री की शादी हेतु 15 लाभार्थियों को 750000 रूपये, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 15 लाभार्थियों को 300000 रूपये, गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत 25 लाभार्थियों को 1250000 रूपये, दिव्यांगो से विवाह करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 03 लाभार्थियों को 75000 रूपये के चैक/एफडी वितरित की गई। इस प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 88 लाभार्थियों को 3125000 रूपये के चैक/एफडी बाॅटी गयी।
विकास भवन परिसर में पशुपालन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, महिला कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर जनता को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी के बीजापुर में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम एवं अभिभाषण का प्रोजैक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाकर जनता को लाभांवित भी किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके शाह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ.अभय सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, पीएस राणा, शिवमूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनता उपस्थित थी।