रूडकी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लगातार बारिश होने के कारण ईट भट्टा उद्योग काफी प्रभावित हो चुका है पिछले कई महीनों से ईंट भट्टा उद्योग बारिश से कशमकश लड़ाई कर रहा है और लगभग डेढ़ महीने से करो ना की वजह से लॉक डाउन होने के कारण ईंट की बिक्री ना के समान हो गयी ईंट भट्टों पर हजारों की तादाद में लेबर है जिनके खाने पीने की व्यवस्था समस्त ईंट भट्टा स्वामी कर रहे हैं और सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन पर कार्य करा रहे हैं समस्त भट्टा स्वामी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी ईंट भटो को सुचारू रूप से चला रहे हैं शासन प्रशासन की ओर से भी सहयोग मिल रहा है पर इस तरह की लगातार बारिश ने सभी ईंट भट्टा मालिकों की कमर तोड़ दी है ईंट कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी जी ने सरकार से आग्रह किया है समस्त ईट भट्टा स्वामियों को कुछ ना कुछ सरकार की तरफ से राहत दी जानी अनिवार्य है वरना अगला सीजन भट्टा चलाने में बड़ी कठिनाई होगी