देहरादून। श्री पृवीनाथ महादेव मंदिर की ओर से हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 31 मार्च को श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में घोडे, बग्गी, ऊंट मथुरा वृंदावन, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि के कलाकार के साथ ही प्रदेश से जुड़ी झांकिया प्रदर्शित की जाएगी। इस मौके पर 501 महिलाएं परिधान में सुसज्जित होकर कलश लेकर चलेंगी। सेवादार संजय कुमार गर्ग ने बताया कि यात्रा से पूर्व सेवादल व श्रद्धालुओं का जत्था मेहन्दीपुर राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत लाने के लिए 20 मार्च की शाम शिवाजी धर्मशाला से बसों से प्रस्थान करेगा। 22 मार्च की प्रात: पवित्र ज्योत दून पहुंचने पर आदर्श मंदिर पटेलनगर में भव्य स्वागत किया जाएगा। मंदिर में ही 26 मार्च की प्रातद्ध से अखंड रामायण पाठ अरविंद सांई जागरण पार्टी के द्वारा किया जाएगा, जो हनुमान जयंती पर विश्राम लेगा। तीन अप्रैल को मंदिर में विशाल भंडारा होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा। कन्याओं के विवाह के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं।