बिना आग, धुआं, आतिशबाजी व पटाखों के होगा दशहरे कार्यक्रम का आयोजन

श्री गुरु राम राय झण्डा जी तालाब मेंईको फ्रेंड्ली होगा दशहरा
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय झण्डा जी तालाब में इस वर्ष का दशहरा कार्यक्रम ईको फ्रेंडली होगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्री रामलीला कला समिति (रजि0) रामलीला भवन, रामलीला बाजार इस वर्ष के ईको फ्रेंडली दशहरा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित है। दशहरे पर हर साल बनाई जाने वाली लंका इस वर्ष नहीं बनाई जा रही है और न ही लंका दहन किया जाएगा इसके अलावा राम सेतु पुल भी नहीं बनाया जा रहा है। इसके पीछे समिति देहरादूनवासियों को यह संदेश देना चाहती है कि सभी लोक पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक एक कदम आगे बढाएं, पुराने मिथकों को तोड़ें व नई नज़ीर पेश करें। श्री रामलीला कला समिति (रजि0) रामलीला भवन, रामलीला बाजार के मुख्य संरक्षक श्री दरबार साहिब के श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने समिति की ओर से की गई इस पहल का स्वागत करते हुए समति के सभी सदस्यों को बधाई दी।
इस बार दशहरा का मुख्य कार्यक्रम कार्यक्रम 8 अक्टूबर मंगलवार शाम 6ः00 बजे होगा। मुख्य कार्यक्रम में कृत्रिम लाइटिंग की जाएगी। रामलीला कला समिति ने पर्यावरण सरंक्षण एवम् संवद्धन, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम व जनजागरूकता के मद्देनज़र यह उल्लेखनीय पहल शुरू की है। यह जानकारी श्री रामलीला कला समिति के अध्यक्ष अरविंद गोयल व सरंक्षण मण्डल के जनरल सेक्रेटरी सोम प्रकाश शर्मा (9412054640) ने दी। सोमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 8 अक्टूबर की शाम के कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार मुख्य अतिथि होंगे।
श्री रामलीला कला समिति (रजि0) रामलीला भवन, रामलीला बाजार 150 वर्ष पुरानी समिति है। देहरादून शहर की यह समिति सबसे पुरानी समिति होने के साथ ही सबसे आकर्षक रामलीला व दशहरे कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। क्लीन दून ग्रीन दून की विचारधारा को जनसामान्य को मन मस्तिष्क तक पहुंचाने के लिए इस बार समिति ने पारंपरिक कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन किया है। देहरादून शहर के कई हिस्सों में रावण, कुम्भकरण मेघनाथ आदि के बड़े-बड़े पुतले बनाए जाते हैं व उनका दहन किया जाता है। पुतला दहन कार्यक्रम में भारी मात्रा में आतिशबाजी व पटाखों का प्रयोग होता है। इससे भयानक वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण होता है।
श्री रामलीला कला समिति अपने इस वर्ष के कार्यक्रम के माध्यम से यह नजी़र पेश करने जा रही है कि प्रर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लोग एक साथ आगे आएं व पर्यावरण संरक्षण व संवद्धन मंे सहयोगी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *