रूद्रपुर। जनपद के सभी बीमित कृषक 48 घन्टे के अन्तर्गत बीमा कम्पनी को सूचित करे। जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना ने जनपद के समस्त कृषक बन्धुओ से अनुरोध किया है कि 24 सितम्बर, 2018 को हुई वर्षा से जिन कृषक बन्धुओ के प्रक्षेत्रांे में पानी भर गया है तथा उनके प्रक्षेत्र से पानी निकलने की सम्भावना नही है, ऐसे बीमित कृषक 48 घन्टे के अन्तर्गत बीमा कम्पनी के दूरभाष नम्बर 0135-2740244, टौल फ्री नम्बर 18001030061 तथा ई-मेल ro.dehradun@aicofindia.com पर सूचित करेंगे जिससे बीमा कम्पनी के कर्मचारियो द्वारा सर्वे कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।