बेकाबू होता जा रहा डेंगू, स्वास्थ्य महकमे के दावों की खुली पोल

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विभागीय दावों के बावजूद जिस तरह से डेंगू की बीमारी बेकाबू होती जा रही है, उसने स्वास्थ्य महकमे के हाथ-पांव को फूलाकर रख दिया है। साथ ही विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिये है। डेंगू पर काबू करने का उपाय फिलहाल विभागीय अधिकारियों को सूझता नजर नहीं आ रहा है।
तमाम दावो के बावजूद जिस तरह से डेंगू की बीमारी स्वास्थ्य महकमे की पकड़ से बाहर हो रही है, उसने अधिकारियों के दावों व कार्यशैली दोनों पर सवाल खड़े करके रख दिये है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 51 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 32 पुरुष व 19 महिलाएं हैं। ये सभी मरीज अलग.अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। देहरादून में डेंगू पीड़ितों की संख्या 471 हो गई है। अन्य जनपदों के 12 मरीजों को जोड़कर यह आंकड़ा बढ़कर 483 तक पहुंच गया है। एक ही दिन में डेंगू के इतने अधिक मामले सामने आने से स्वास्य विभाग सकते में आ गया है।
बता दें कि इस सीजन में डेंगू के एक महिला मरीज की मौत भी कुछ दिन पहले हो चुकी है। चिंता की बात यह कि जुलाई की अपेक्षा अगस्त में डेंगू ज्यादा विकराल हुआ है। अब तक जिन 483 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें करीब 400 मरीजों में इसी माह डेंगू का डंक लगा है। विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद नए मामलों के लगातार सामने आने से स्वास्य विभाग के दावों की पोल जरूर खुलती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *