CRPF पर आतंकी हमले की मुख्यमंत्री रावत ने की निंदा
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा में आतंकियों द्वारा सी.आर.पी.एफ. (CRPF ) काफिले पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट से सीआरपीएफ काफिले पर जो हमला किया गया वह कायरना हरकत है जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। पूरा देश इन शहीदों की शहादत के प्रति नतमस्तक है और अपनी सेना, अपने अर्धसैन्य बलों व पुलिस के साथ पूरी तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस समय सेना, अर्धसैनिक बलों व पुलिस द्वारा आपरेशन आल आउट चलाया जा रहा है। जिसमें आतंकियों को लगातार खत्म किया जा रहा है। इससे पाकिस्तान व उसके संरक्षण में आतंकवादी गतिविधियों में संलग्न आतंकवादियों में भारी बौखलाहट है। यह हमला उस बौखलाहट का प्रमाण भी है। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाईं जारी रहेगी और धीरे धीरे दम तोड़ रहे आतंकवाद को उसके अंजाम तक पहुँचाने में हम सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई है हमारे सैन्यबल उसका ऐसा उत्तर देंगे जो आतंकियों व उनके आकाओं के लिए बड़ा सबक होगा।
पत्रकार प्रताप सिंह परवाना के निधन पर CM ने व्यक्त की शोक संवेदना
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार प्रताप सिंह परवाना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सभी परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
सर्वोदयी नेता मान सिंह रावत के निधन पर किया दुःख व्यक्त
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वयोवृद्व गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता श्री मान सिंह रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सभी परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।