बेबी रानी मौर्य ने ली उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ

देहरादून। उत्तराखण्ड की नव नियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित सादे समारोह में उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शर्मा ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की सातवीं राज्यपाल श्रीमती मौर्य को 21 मद्रास रेजीमेंट ने गार्ड आफ आनर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने किया। शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया। इसमें बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि उन्हें देवभूमि की सेवा का अवसर मिला। संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए वह राज्य के विकास में योगदान करेंगी। राज्य में लोकप्रिय सरकार है। संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सहयोग प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उत्तराखंड देश के शीर्षस्थ राज्यों में से एक बने यही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती देने की बात भी कही। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च को प्रोत्साहित करने पर भी उनका जोर रहेगा। नव नियुक्त राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड अपनी स्कूली शिक्षा के लिए देश-विदेश में विख्यात है। यहां की उच्च शिक्षा भी उतनी ही प्रसिद्ध हो यह जरूरी है। इसके लिए भी उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘न्यू इंडिया’ का संकल्प लिया है, इसके लिए हमें ‘‘न्यू उत्तराखंड’ बनाना होगा जो देश की तरक्की में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सके। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तमाम मंत्रिगण, अन्य गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री कौशिक ने की अगवानी
शपथ ग्रहण के लिए देहरादून पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की अगवानी कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने की। जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री कौशिक के साथ गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली एवं डीआईजी अजय रौतेला भी उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। हवाई अड्डे से वह हेलीकाप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंची। वहां मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी व एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *