देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लोयी फेडरेशन एवं आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर एसोशिएशन के सदस्य इसमें शामिल रहे। पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी विरोधी रुख के कारण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी संगठन आंदोलन के राह पर है। पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों से संबन्धित मामलों पर लंबे समय से एक तरफा निर्णय लिए जा रहे थे और द्वीपक्षीय मंच को नजर अंदाज किया जा रहा था। कर्मचारी और अधिकारी एक तरफा निर्णय लिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर अनिल जैन, प्रमोद रंजन कुकरेती, विजय गुप्ता, डीएन उनियाल, जयंत चौहान, गोपाल तोमर, शशि शेखर उनियाल, वीके झींगरण, देवेंद्र गुसाइन, संजीव कुमार आदि थे।