रूद्रपुर। तराई बीज विकास निगम पुनः बुलन्दियों पर पहुॅचाने तथा कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण मनोयोग से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश तराई बीज विकास निगम के महाप्रबन्धक/जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित टीडीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
महाप्रबन्धक ने अधिकारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सरकारी सेवा का उद्देश्य सरकार द्वारा सौंपे गये कार्यों का पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से जनहित में समय से कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर दिये गये निर्देशों का समय रहते शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा कार्यों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी एचओडी को महाप्रबन्धक की पूर्वानुमती के छुट्टी नहीं दी जायेगी और छुट्टी चाहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सौंपे गये कार्य के निर्वहन की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करनी अनिवार्य है तथा कार्यों के निस्पादन सफल पाये जाने पर ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी।
महाप्रबन्धक ने बिना पूर्वानुमति के डिप्टी चीफ मार्केटिंग आॅफीसर सहित तीनों मार्केटिंग आफीसरों के छुट्टी पर जाने को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी चीफ मार्केटिंग आॅफीसर अजीत सिंह सहित तीनों मार्केटिंग आॅफीसरों का छुट्टी के दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, टीडीसी के प्रबन्धक एके उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह, आरके सिंह, डिप्टी सीएसपीओ श्री एसके शर्मा, धर्मपाल अरोरा, एआर को-आॅपरेटिव मानसिंह सैनी आदि उपस्थित थे।