देहरादून। विकास गुसाई ने सुमन सेमवाल को कडे़ संघर्ष के बाद 2-0 से पराजित कर राकेश चंदोला मेमोरियल बैडमिटन प्रतियोगिता के एकल के फाइनल में प्रवेश किया उत्तराचंल प्रेस क्लब की तरफ से परेड मैदान स्थित बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में गुरूवार को एकल सेमीफाइनल में विकास ने सुमन सेमवाल को 15-9, 16-14 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। गुरूवार को ही युगल के मुकाबले खेले गये, युगल में सुनील पांधी और संजय घिल्डियाल ने गौरव गुलेरी और मानव भंड़ारी को 21-18 नवीन कुमार और नारायण परगाई को 21-7, भूपेन्द्र कण्डारी और गिरिधर शर्मा को 21-5 से पराजित किया। अन्य मैचों में गौरव गुलैरी और मानव भण्डारी ने भूपेन्द्र कंडारी, और गिरिधर शर्मा को 21-10 और नारायण परगाई और नवीन कुमार को 21-18 से हराया। युल बी में सुमन सेमवाल और विकास गुसाई ने सुरेन्द्र डसीला और गजेन्द्र नेगी को 21-7 से पराजित किया। राजेश जुयाल और सुबोध भट्ट ने सुरेन्द्र डसीला और गजेन्द्र नेगी को 21-14 और चन्द्रवीर गायत्री और मनेाज जयाड़ा को 21-7 से हराया।