प्रत्येक वर्ष किया जाना चाहिए टिहरी महोत्सव का आयोजन
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कालेज अठूरवाला, भानियावाला में आयोजित टिहरी महोत्सव2018 में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि टिहरी महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा महोत्सव आयोजन में सहयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अपनी संस्कृति एवं विरासत को संजोने में भी मदद मिलती है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि टिहरी परियोजना से आज राज्य को 12 प्रतिशत बिजली प्राप्त हो रही है। नहरों व पानी की व्यवस्था से आज देश के अन्न भण्डार भरे हुये है। हम टिहरी व गंगा के त्याग व बलिदान को नमन करते है। आज टिहरी विस्थापित उभर चुके है। हमें बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु त्याग करने पड़ते है। महिलाएं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक रहेमुख्यमंत्री विश्व कैंसर दिवस का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश में मात्र 18 प्रतिशत महिलाएं ही सेनेटरी पैड का प्रयोग करती है। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का अभाव है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने हेतु पहली वेंडिग मशीन रूद्रपुर में लगवायी जा रही है। कैंसर से लड़ने हेतु दृढ़ इच्छा शक्ति व हिम्मत जरूरीमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने क्रिकेटर श्री युवराज सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर से लड़ने हेतु दृढ़ इच्छा शक्ति व हिम्मत से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल जहां देश में कैंसर के रोगियों की संख्या 14 लाख थी वह इस वर्ष बढ़कर 25 लाख हो गई है। कैंसर से बचाव के लिए लोगों में जगरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 36 वर्ष से 39 वर्ष की आयु वर्ग के बीच सर्वाधिक लोगों की कैंसर से मृत्यु हो रही है। भारत में मुंह के कैंसर रोगियों की संख्या अधिक है, धूम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन करने वालों को मुंह का कैंसर अधिक हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश एवं हिमालयन अस्पताल में कैंसर के उपचार की व्यवस्था है तथा इसके उपचार की उच्च तकनीकि भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि इसकी जांच हो जाये तो इस बीमारी का ईलाज भी सम्भव है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह पंवार, टेलीविजन कलाकार श्री करण शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू चमोली आदि उपस्थित थे।