देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भंडारी बाग कल्याण समिति के तत्वधान में 71 वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। विश्वकर्मा मंदिर के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव सेवा सिंह मठारू ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित बच्चों एवं जन समूह ने राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जय हे का गायन किया। मुख्य अतिथि सेवा सिंह मठारू ने कहा आज के दिन भारत वासियों हेतु अपना बनाया संविधान लागू हुआ था। उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । क्षेत्र पार्षद महिपाल सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि भंडारी बाग में एक पार्क हेतु 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे उद्घाटन किया जाएगा । मंच का संचालन करते हुए समाजसेवी राम प्रसाद जोशी ने उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष धीमान, जयपाल सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, एस के शर्मा ,पंडित दिनेश एवं विजय, वीना कुमारी, अमनदीप सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित। कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया।