देहरादून। भक्ति किसी उम्र की मोहताज नही होती, जीवन बहुत ही सीमित है, इसलिए समय रहते प्रभु-प्राप्ति करना आवश्यक है। इस आशय के प्रवचन सन्त निरंकारी भवन रेस्ट कैम्प में रविवारीय सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अविनाशी परमात्मा हर समय हमारें अंग-संग है यदि यह अहसास बना रहेगा तो हम गलतियाॅं करने से बच सकते है। वर्तमान को सुन्दर बनाने के लिए उज्जवल जीवन जीना होगा। निरंकारी यूथ सिम्पोजियम पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया जोकि आगामी 07, 08 ,09 जनू, 2019 को टिहरी गढ़वाल के बोराडी स्टेडियम पर सद्गुरू माता सूदीक्षा जी महाराज उपस्थिति में होगा। इस कार्यक्रम में पूरे उत्तराखण्ड के नौजवान जिनकी आयु 15 वर्ष से 40 बर्ष तक होगी, के रजिस्ट्रेशन की तारीख 01 मार्च, 2019 से 15 अप्रेल, 2019 तक होगी।
आज आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए सेवादल के संचालक मंजीत सिंह, लवी बिरमानी, दीपक चैहान ने अपने विचारों में कहा कि आज निरंकारी मिशन को युवा जवानों की दिशा को बदलकर दीशाहिन होने से बचाने का प्रयास इस निरंकारी यूथ सिम्पोजियम के द्वारा किया जा रहा हे। मुकेश बांगर एवं सहयोगियों ने गढ़वाली गीत के द्वारा नौजवानो को गुरू ने बुलाया है, सोई शक्ति को आज जगाया है, यानि युवाओं का जोश, एवं बुजुर्गो का होस। आज इस सत्संग में सन्तों के लंगर की सेवा, बह्मलीन सन्त बहन मनोरमा शर्मा की याद में उनके परिवार निवासी माजरी माफी ब्रदीपुर वालो की तरफ से की गई। सत्संग समापन से पूर्व अनेक भक्तों ने गीतों एवं प्रवचनों द्वारा संगत को निहाल किया। मंच संचालन बहन स्यागी ने किया।