देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की, वहीं बीकेटीसी को चंदन और केसर की खरीद के लिए दो करोड़ रुपए भी दिए।
विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीण्डीण्सिंह धर्माधिकारी और भुवन चंद्र उनियाल ने मंदिर परिसर में फूल मालाओं से मुकेश अंबानी और उनके पुत्र का स्वागत किया। श्री अम्बानी ने करीब आधे घंटे तक भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने मंदिर में गीता पाठ और पूजा में भी भाग लिया। पूरे भारत वर्ष की कल्याण की कामना कर अपने परिवार के लिए भगवान बदरीनाथ से कुशलता की कामना की। मुकेश अंबानी ने इस मौके पर बीकेटीसी को चंदन और केसर की खरीद के लिए दो करोड़ रुपए भी दिए। इसके अलावा उन्होंने बीकेटीसी को भरोसा दिलाया कि तमिलनाडृ में धीरू भाई अंबानी के नाम से जमीन खरीदी जाएगी। इस जमीन पर चंदन की खेती होगीए जिससे बदरीनाथ धाम में चंदन की समस्या दूर हो जाएगी। इस दौरान उनके साथ रिलायंस के सीनियर प्रबन्धक गिरीश बासी भी मौजूद रहे।