भगवान राम की अयोध्या में इतने मीटर ऊंची मूर्ति होगी स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मनगरी अयोध्या में भगवान राम की विशालकाय मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया है। मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर संभावित है ।
अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति 151 मीटर ऊंची होगी। मूर्ति के ऊपर 20 मीटर उंचा छत्र एवं नीचे कुल 50 मीटर का आधार होगा । इस प्रकार मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर संभावित है ।  उन्होंने बताया कि  50 मीटर ऊंचे आधार के अंदर ही भव्य एवं अत्याधुनिक संग्रहालय का प्रावधान होगा, जिसमें सप्तपुरियों में अयोध्या का इतिहास, इक्ष्वाकु वंश के इतिहास में राजा मनु से लेकर वर्तमान श्री राम जन्म भूमि तक का इतिहास, भगवान विष्णु के समस्त अवतारों के विवरण सहित भारत के समस्त सनातन धर्म के विषय में आधुनिक तकनीक पर प्रदर्शन की व्यवस्था होगी।  उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से पांच वास्तुशिल्प कंपनियों का चयन किया गया जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *