देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना व निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्यान गुफा पहुंचा, जहां पर वह भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान में बैठ गये। बारिश के बीच पैदल चलकर पीएम गुफा पहुंचे।
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पहले केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात उनके द्वारा निर्माण कार्यों का बारिकी से जायजा लिया गया। बाद में प्रधानमंत्री बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे, जहां पर वह भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान में बैठ गये। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रात्रि विश्राम भी इसी गुफा में करेंगे। मंदिर से लगभग 1.5 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में शाम की आरती में भी शामिल होंगे।
उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केदारनाथ के इतिहास में पहली बार रात को सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा। एसपीजी के करीब 80 सदस्य केदारनाथ में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बताया गया है कि इसके साथ ही पुलिस के 600 से अधिक अधिकारी और जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। मंदिर परिसर से लेकर, सेफ हाउस, गुफा, आसपास के इलाकों में बिना इजाजत आवाजाही नहीं की जा सकेगी।