देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भागीरथी कुंजवाल को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन ने बताया है कि इस सम्बंध में चमोली के भाजपा जिलाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में थराली विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी को प्रभारी बनाया गया है जबकि मनोज भंडारी को चुनाव का संयोजक बनाया गया है।