देहरादून। प्रदेश भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि संग्रह के लिए सभी जनपदों के आजीवन सहयोग निधि प्रमुखों के नामों की घोषणा की। रमेश मैखुरी को चमोली, चंडी प्रसाद भट्ट को रुद्रप्रयाग, उमेश त्रिपाठी को पौड़ी, गोविंद रावत को टिहरी, नत्थी सिंह भंडारी को उत्तरकाशी, आशुतोष शर्मा को हरिद्वार, धनदेश उनियाल को देहरादून, सुशील गुप्ता को जिला महानगर, डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल को रुद्रपुर, भुवन भंडारी को नैनीताल, कैलाश भट्ट को अल्मोड़ा, राजेंद्र सिंह रावत को पिथौरागढ़, जगदीश कालाकोटी को बागेश्वर और शंकर पांडेय को चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।