देहरादून। पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए BJP देश में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी। धरना उत्तराखंड के भी सभी जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट देहरादून में धरने पर बैठेंगे, धरना दोपहर तक रहेगा। देहरादून महानगर में यह धरना गांधी पार्क व देहरादून जि़ला का धरना डोईवाला तहसील में होगा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर भाजपा द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में देश में सभी जिला केंद्रों पर 17 फरवरी को सार्वजनिक स्थानों पर शहीदों को श्रद्धंजलि देने व धरना का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में सभी जिलाध्यक्षों को धरना आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी व आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई का संकल्प लिया जाएगा। धरने में संबधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, समाज के प्रबुद्ध लोग व अन्य विशिष्टजन शामिल होंगे।