भाजपा ने गैरसैण सत्र को बना दिया पिकनिक सत्र

गैरसैंण विस सत्र के खर्च पर श्वेत पत्र की मांग
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने दो दिवसीय गैरसैण विधान सभा सत्र को ‘‘फिजूलखर्ची व तमाशा बताते हुए सत्र के आयोजन में हुए खर्च पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होने आरोप लगाया है कि गैरसैण सत्र को भाजपा ने ‘‘पिकनिक सत्र’ बना दिया।
उन्होने आन्दोलनकारियो के डर से गैरसैंण के आसपास के क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील किए जाने को निन्दनीय व लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने आरोप लगाया गैरसैण राजधानी बनाने की शांतिपूर्ण मागं कर रहे राज्य आंदोलनकारियो को भारी पुलिस बल द्वारा भराड़ीसैण से सात किलोमीटर दूर रोक दिया गया,जो लोकतांत्रिक अधिकारो का दमन था। सात दिसबंर को गैरसैण को उत्तराखंड की स्थायी सर्वकालीन राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग को लेकर गिरफतारी देकर लौटे धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से राज्य आन्दोलनकारी चिह्नीकरण का शासनादेश ’ जारी नही किया गया, उससे स्पष्ट हो गया है कि त्रिवेंद्र सरकार ‘‘कोरी घोषणाओं की सरकार है और उसे लोकलाज व मर्यादा का कोई खयाल नहीं है।
उन्होने आरोप लगाया क के लैंसडौन दौरे पर भी जिस तथाकथित दुनाव बिजली परियोजना का उद्घाटन वे करने जा रहे हैं,उसका भी पहले से ही अमृता रावत व सतपाल महाराज द्वारा 10 साल पहले उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होने कहा,कांग्रेस ने रिखणीखाल को उपतहसील बनाया परन्तु आज तक ना तो धुमाकोट में भाजपा राज में एसडीएम की नियुक्ति की गई और न ही अन्य अधिकारियो की।उल्टा भाजपा विधायक दलीप रावत ने अदालीखाल लोक निर्माण खंड को नैनीडांडा से उठाकर अन्यत्र ले जाने की साजिश रच दी। रिखणीखाल के काग्रेंस नेताओ राजेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव ,दीनबंधु बलोदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद रावत के साथ संयुक्त बयान में धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से मांग की वे ग्रामीण विकास के लिए गभीर है तो रिखणीखाल को पूर्ण तहसील का दर्जा दें,यहां स्थित महाविधालय व पालिटैक्निक में विभिन्न सकांयों में नए ट्रेडो की व्यवस्था करे तथा सचांर की समस्या को दूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *