देहरादून। आप ने कहा कि हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट व्यापारी प्रकाश पांडे की मौत के लिए पूरी तरह भाजपा सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं। कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के कारण ट्रांसपोर्टर पांडे का कारोबार लड़खड़ा गया था। हर तरफ से हताश व निराश होकर ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने प्रदेश के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में भाजपा मुख्यालय में ही जहर गटक दिया।
पटेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यापारी प्रकाश पांडे की आकस्मिक मृत्यु दुखद है। कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सीधा हत्या का मामला है। केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। कहा कि यदि प्रदेश के मुखिया व सरकारी तंत्र में बैठे लोग समय रहते प्रकाश पांडे की बात सुनकर समस्या का हल कर लेते तो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित नहीं होती। कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के बाद देश-प्रदेश का छोटा व मध्यम व्यापारी आर्थिक दबाव में जीने को मजबूर है। इन व्यापारियों का कारोबार काफी प्रभावित हो चुका है। कई व्यापारियों का कारोबार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी भाजपा सरकार नोटबंदी व जीएसटी को लेकर खुद की पीठ थपथपा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का रवैया तानशाहपूर्ण बना हुआ है। पिछले नौ माह के कार्यकाल में ना ही जनभावनाओं का सम्मान हो रहा है और ना ही सरकार को जनसंवेदनाओं से कोई सरोकार है। किसानों की कर्ज माफी का मामला भी ठंड बस्ते में डाल दिया गया है। कर्ज में डूबे किसान में आत्महत्या करने को मजबूर हैं। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी आदि भी मौजूद रहे।