देहरादून । भाजपा ने लोक सभा चुनाव को लेकर तेज़ी से कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसके अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उत्तराखंड द्वारा तेज़ी से कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव सम्बंधी विभिन्न समितियों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और इस सम्बंध में भविष्य के कार्यक्रमों व उनकी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति ग़ैरोला, मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन प्रदेश, कार्यालय सचिव पुष्कर काला, सह प्रमुख कुलदीप कुमार, अजेंद्र अजय, राजेंद्र ढ़िल्लों, बलजीत सोनी, राजीव तलवार, अनिल गोयल, आदित्य कोठरी, अभिमन्यु कुमार, आर एस राघव, डा आदित्य कुमार, पुनीत मित्तल उपस्थित थे।
मनोहर पर्रिकर के निधन पर भाजपा कार्यालय में शोक
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्र्द्धांजालि दी गई । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट एमुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।